किराना व्यवसाई को बंधक बनाकर ₹50000 नकदी और सामान लूट ले गए बदमाश
The miscreants robbed ₹ 50000 cash and goods by taking the grocery dealer hostage
लालगंज किराना व्यवसाई को बदमाशों ने बंधक बनाकर पचास हजार नगदी और हजारों के सामान लूट लिए। उधर दो अन्य जगहों से चोरों ने नगदी समेत लाखों के सामान गायब कर दिए। वारदात से चारों तरफ सनसनी फैल गई और इस घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश भी देखने को मिला। लोगों ने लीलापुर पुलिस चौकी की इस कार्यप्रणाली पर खासा असंतोष जताया है ।
दो अन्य जगहों पर चोरों ने लाखों का सामान और नकदी उड़ाई चौकी पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में भारी आक्रोश
साहबगंज बाजार निवासी गुड्डू की किराना की दुकान है। रविवार को वह घर में सो रहा था। देर रात तीन चार बदमाश गुड्डू के घर में घुस आए नींद खुलने पर गुड्डू ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गुड्डू को गमछे के सहारे बेड से बांध लिया और इसके बाद दुकान से पचास हजार की नगदी और हजारों के सामान लेकर भाग निकले ।
यह भी पढ़ें –अज्ञात कारणो से गौशाला में लगी भीषण आग
उधर लालगंज कोतवाली के सराय संसारा मुल्तानी पुर निवासी गणेश प्रसाद मौर्य के घर से रविवार की रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर 35 हजार नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस तरह बहलोलपुर निवासी मोहम्मद शरीफ के घर से हजारों के सामान गायब कर दिया लीलापुर चौकी क्षेत्र में एक ही रात तीन घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे दी है।
यह भी पढ़ें – जिन के समय में बिजली नहीं आती थी, वह अब क्या खाक देंगे : योगी
तीन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने घटनाओं के लिए चौकी पुलिस की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया है शिर्डी दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है पुलिस का कहना है कि जांच के बाद रिपोर्ट को दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।