Mp Board 10th result 2023 एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कुल लगभग 9463 35 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 81 5364 थी।
इस साल में 63.29 प्रतिशत बच्चे पास हुए । नियमित छात्रों का उत्तीर्ण होने का जो प्रतिशत है वह है 60.26 तथा छात्राओं का पास होने का प्रतिशत 66.47 है ।
विस्तार 👉
Mp Board result 2023 – एमपी बोर्ड ने दसवीं तथा बरहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परिणाम की घोषणा करते हुए ठाकुरों की लिस्ट जारी कर दी है।
10th result mp board 2023
जितने भी परीक्षार्थी हैं वह अपने रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। उसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर डालना होगा इस साल दसवीं में लगभग 9 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था लेकिन जिस में मात्र 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी पास हुए हैं।
- ये रहे टॉपर्स
MP BOARD RESULTS TOPERS
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में नंदानगर इंदौर की रहने वाली मृदुल पाल ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर इंदौर की प्राची गढ़वाल, सीधी की कीर्तिप्रभा मिश्र और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी हैं। जबकि जीसरे स्थान पर उमरिया से अनुभव गुप्ता, अकोदिया से अभिषेक परमार,
टीकमगढ़ से उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था सिंह राजपूत, डबरा की राधा साहू, ग्वालियर की सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे हैं। एमपी बोर्ड 10वीं में मृदुल पाल ने प्रदेश में टॉप किया है। वहीं प्राची गड़वाल दूसरे नंबर पर रही।