Friday, May 17, 2024
Homeप्रतापगढ़प्रतापगढ़ जिले की पांच बड़ी खबरे

प्रतापगढ़ जिले की पांच बड़ी खबरे

प्रतापगढ़ जिले की पांच बड़ी खबरे

Five big news of Pratapgarh district,pratapgarh ki badi khabar,up pratapgarh ki khabar,up pratapgarh news,breaking news pratapgarh,din bhar ki badi khabar,breking news

लूट के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार(थाना फतनपुर)

आज दिनांक 22.03.2023 को थाना फतनपुर के उ0नि0 श्री प्रभात मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 61/2018 धारा 392 भादवि से संबंधित 01 अभियुक्त श्यामू उपाध्याय उर्फ श्यामबाबू पुत्र रामअचल उपाध्याय निवासी ग्राम रूपीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र सुवंशा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

 

दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना रानीगंज़)

जनपद के थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री अवनीश सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना रानीगंज के मु0अ0सं0 402/22 धारा 363, 366, 504, 506, 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त लवकुश पाल उर्फ गोरे लाल पाल पुत्र रामदुलारे पाल नि0ग्राम बहुचरा तेलियाही थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र रानीगंज के ग्राम पुरानी जामताली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

लवकुश पाल उर्फ गोरे लाल पाल पुत्र रामदुलारे पाल नि0ग्राम बहुचरा तेलियाही थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़़।

दुष्कर्म के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना पट्टी़)

जनपद के थाना पट्टी के उ0नि0 श्री गुलाब सिह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना पटटी के मु0अ0सं0 106/23 धारा 376, 504, 506 भादवि व 5(जे)(II)/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अरुण कुमार गुप्ता पुत्र रामसुख नि0ग्राम सुखौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र पट्टी के ग्राम बसौली से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

अरुण कुमार गुप्ता पुत्र रामसुख नि0ग्राम सुखौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़़।

अनीश पुत्र स्व0 नजीर नि0ग्राम रामपुर कुर्मियान थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।

अभियुक्त अनीश का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 358/08 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।
2. मु0अ0सं0 08/10 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।
3. मु0अ0सं0 528/10 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।
4. मु0अ0सं0 536/10 धारा 110जी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।
5. मु0अ0सं0 353/11 धारा 110जी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।
6. मु0अ0सं0 422/12 धारा 110जी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।
7. मु0अ0सं0 270/16 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।
8. मु0अ0सं0 351/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।
9. मु0अ0सं0 376/18 धारा 323, 504, 307 भादवि थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।
10. मु0अ0सं0 19/ 22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।

दुष्कर्म के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मान्धाता़)

जनपद के थाना मान्धाता के उ0नि0 श्री वनबारी लाल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना मान्धाता के मु0अ0सं0 52/23 धारा 354क, 354घ, 341 भादवि व 11(1), 11(4)/12 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सत्यम सिंह पुत्र उदय बहादुर सिंह नि0ग्राम सराय हरिनारायण थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र मान्धाता के सराय हरिनारायण पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

सत्यम सिंह पुत्र उदय बहादुर सिंह नि0ग्राम सराय हरिनारायण थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़़।

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री वनबारी लाल मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़

लूट के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमन्चा कारतूस बरामद (थाना कन्धई)

आज दिनांक 22.03.2023 को थाना कन्धई के उ0नि0 श्री महेश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी व लूट करने के उद्देश्य से अपने साथियों का इंतजार कर रहा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 55/23 धारा 286, 504, 506, 394 भादवि में वांछित 01 अभियुक्त सन्दीप यादव उर्फ मतई पुत्र नागेन्द्र बहादुर यादव नि0ग्राम दुलापुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कन्धई के कांपाहारी निर्माणाधीन पुलिया के पास से एक अवैध तमन्चा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व जामा तलाशी के 1100/- रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट के सोने की चेन व 2500/- रुपये के सम्बन्ध मे पूछतांछ में बताया कि लूटी हुई चेन का हम लोगों ने बेच कर पैसा आपस में बांट लिए थे मेरे हिस्से के पैसा खर्च हो गया। शेष यही 1100/- रुपये नकद बचा है। बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

01. सन्दीप यादव उर्फ मतई पुत्र नागेन्द्र बहादुर यादव नि0ग्राम दुलापुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः- एक अदद तमन्चा 12 बोर।
एक अदद कारतूस 12 बोर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments