Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचेंबर में घुसकर वकील की हत्या

चेंबर में घुसकर वकील की हत्या

चेंबर में घुसकर वकील की हत्या

Murder of lawyer by entering chamber,Manoj wakil htyakand,manoj advocate ghaziabad,ghaziabad news,ghaziabad news today,hindi news Ghaziabad,monu ghaziabad news,up ghaziabad news

ghaziabad गाजियाबाद में एक वकील के चेंबर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी ।इस हत्या के आरोप में वकील के बहनोई तथा परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।गाजियाबाद से एक बहुत ही सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है,जहां गाजियाबाद के तहसील Sadar सदर में दो नकाबपोश बदमाशों ने चैंबर में घुसकर मनोज चौधरी उर्फ मोनू (38 )की दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी ।

भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों के बावजूद हुई घटना 

सबसे बड़ी बात यह है कि बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों के बावजूद भी नकाबपोश बदमाश हत्या की वारदात करके सकुशल पैदल ही भाग निकले ।हत्या के आरोप में वकील मनोज चौधरी का उनके ही बहनोई अमित डागर तथा भाई नितिन डागर और परिवार के लोगों के साथ का विवाद माना जा रहा है ।

फिलहाल मृतक वकील की बहन ने सरिता ने सीसीटीवी के माध्यम से हत्या आरोपियों की पहचान कर ली है ।इसके बाद वकील मनोज की पत्नी कविता ने उन सब के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्या कहते है चश्मदीद

आपको बता दें कि बैनामा लेखक मुनेश त्यागी ने बताया कि वह वकील मनोज और दो मुंशी के साथ वकील चेंबर में बैठे हुए थे ।उसी वक्त लगभग दोपहर के 2:00 बजे थे। और वकील मनोज खाना खा रहे थे, तभी दो नकाब पोश बदमाश अचानक से चेंबर में घुसे,जब तक वह लोग कुछ समझ पाए तब तक एक ने मनोज की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर गोली मार दी ,जब तक वह लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे ।

पूरी घटना लगभग 30 सेकंड में ही हो गई थी गोली लगने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई थी ।पुलिस के अनुसार हमलावरों ने तहसील परिसर में ही गाड़ी खड़ी की थी क्योंकि घटना की वारदात को अंजाम देने के बाद वह लोग पैदल ही बाइक के पास पहुंचे और वहां से बाइक लेकर फरार हो गए, फिलहाल हत्यारोपियो को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है।फिलहाल प्रथम दृष्टया हत्या का मामला आपसी विवाद माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments