patnee-se-pareshaan-hokar-yuvak-ne-laga-lee-phaansee
पत्नी से परेशान होकर युवक ने लगा ली फांसी
महोबा
महोबा शहर स्थित प्राइवेट बस स्टॉप के पास रहने वाले सौरभ 25 पुत्र स्वर्गीय हर स्वरूप ने घरेलू कलह से आजिज आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्राइवेट बस स्टॉप के पास रहने वाले युवक जिसका नाम सौरभ उसका अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा और तकरार होता रहता था , जिसके कारण वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गया था।
इसे भी पढ़े>>होटल पर चला बुलडोजर
और इसीलिए वह शनिवार रात को अपने कमरे में पंखे के चुल्ले से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, घर वालों ने बताया कि अभी इसकी शादी 8 माह पहले ही पूजा के साथ हुआ था , लेकिन दोनों में हर दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था ,
अभी कुछ ही दिन पहले इसकी पत्नी पूजा अपने मायके चली गई थी इसी दौरान हुआ रात को अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली थी सुबह जब काफी देर वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन भागकर अंदर गए अंदर जाकर देखा तो सौरभ फांसी के फंदे से मृत अवस्था में लटकता हुआ मिला ।
यह भी पढ़े >>>चोरों ने किया दुकान साफ
मां शीला देवी बताया कि यह सब उसने अपनी पत्नी से तंग आकर किया है घटना से पूरे घर में कोहराम मच गया। घरवालों के अनुसार वह कभी कभी खाना नहीं खाता था और बाहर घूमने भी नहीं जाया करता था ना ही किसी दोस्त रिश्तेदार से मिलता जुलता था।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट