गरीब महिला की दो बेटियां घर से हुई है गायब
पट्टी चमन चौक पर गरीब महिला की दो बेटियां घर से हुई है गायब
Poor woman’s two daughters have disappeared from home,pratapgarh ki badi khabar,pratapgarh news,pratapgarh news today,pratapgarh patti news,kundanpur patti
महिला सब्जी की दुकान लगाकर करती है जीवन यापन अपना,कुंदनपुर के कुछ लोगों पर बच्चियों के घर वाले लगा रहे हैं आरोप लड़कियां हैं | नाबालिक पट्टी कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
पट्टीpatti चमन चौक पर सब्जी की दुकान लगाकर किसी तरीके से जीवनयापन असहाय महिला करती थी लगभग आज 7 दिन पहले उसकी दो बेटीया दोनों को बहला-फुसलाकर कुछ अराजक तत्व लोग घर से लेकर चले गए इसका एप्लीकेशन पट्टी कोतवाली में दिया गया तो पट्टी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन अभी तक ना तो उसकी दोनों लड़कियां वापस आई ना तो कोई कार्यवाही हुई आज तक पता नहीं किस हाल में नाबालिग बच्चियां जी रही हैं |
और उन लोगों के साथ वह लोग क्या दुर्व्यवहार कर रहे होंगे इसकी खबर किसी को भी नहीं है शासन-प्रशासन मौन बैठा है आखिर भाजपा सरकार में गरीबों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों आखिर क्यों नहीं हो रही है कार्यवाही आखिर पुलिस दुर्घटना होने का क्यों कर रही है इंतजार घर की महिलाओं का रो-रोकर हो रहा है बुरा हाल
विवेक पांडे ब्यूरो प्रतापगढ़