Thursday, November 7, 2024
Homeप्रतापगढ़पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी के घर पहुंचे आईएएस अधिकारी | news india...

पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी के घर पहुंचे आईएएस अधिकारी | news india 80

पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी के घर पहुंचे आईएएस अधिकारी | news india 80

pratapgarh news,pratapgarh news today,up pratapgarh news,pratapgarh ki badi khabar,

कहते हैं कि लोगों को जब पद और रसूख मिल जाता है तो वह पीछे के लोगों को भूल जाते हैं लेकिन ऐसा हर जगह नहीं होता है इसको कर दिखाया, आईएएस राहुल चौरसिया ने आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के पहाड़ा मुरारपट्टी गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी बांकेलाल पटेल के घर पहुंच कर उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

आपको बता दें कि बांकेलाल पटेल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2005 में छात्र संघ उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे थे उसी दौरान राहुल चौरसिया से उनका मेलजोल हुआ जबकि वह उस समय ग्रेजुएशन कर रहे थे,और इसके बाद वह यूपीएससी 2011के बैच में चयनित हुए और उन्हें लखनऊ में संयुक्त निदेशक खान मंत्रालय भारत सरकार आईएएस के पद पर तैनाती हुई।

bankelal patel news copy

जबकि उनकी मुलाकात पहली बार एक सामाजिक कार्यक्रम में बांकेलाल पटेल के गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुआ था लेकिन इतना बड़ा पद पाने के बाद भी राहुल चौरसिया, पटेल जी को भूल नहीं पाए थे और जब बांकेलाल पटेल का 24 सितंबर को जौनपुर से लौटते समय एक सड़क दुर्घटना में उनका एक पैर टूट गया था ।इसकी जानकारी जब आईएस अधिकारी राहुल चौरसिया को हुई तो वह फोन से ही उनका हाल चाल बराबर ले रहे थे ।

आपको बता दें कि राहुल चौरसिया जौनपुर जिले के मनीकापुर कमला बाजार के रहने वाले हैं और वह उनसे मिलने के लिए उनके आवास पहाड़ा मुरारपट्टी में जाकर मिले और उनका हालचाल जाना उनके साथ सोमनाथ पटेल आयकर निरीक्षक तथा तेज बहादुर पटेल टी एन सी एल के ओ उत्तर रेलवे, सुरेंद्र कुमार प्रवक्ता, डॉक्टर सुशील कुमार पटेल कलावती नर्सिंग होम के डायरेक्टर वाराणसी, मनीष पाल सहायक अध्यापक तथा जयराम पटेल सहायक अध्यापक मौजूद रहे इसके बाद वहां पर मौजूद सभी का बांकेलाल पटेल ने आभार प्रकट किया।

और उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी उनकी जांघ की हड्डी में ज्यादा फैक्चर होने के कारण वह ठीक नहीं हुई है ऑपरेशन हुआ है लेकिन अभी वह ठीक से चल नहीं पा रहे हैं ।

अन्य ख़बरें >>>प्रतापगढ़ में तमंचे के बल पर बदमाशों ने नकदी के साथ पिस्टल भी लूटे

>>>शराब माफिया का ढहाया गया निर्माणाधीन मकान,4 पर केस दर्ज

pratapgarh news ; माता प्रसाद की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments