pratapgarh-news-3000-bucks-on-shotgun-from-delivery-boy
डिलीवरी ब्यॉय से असलहा के दम पर 3000 की लूट
प्रतापगढ़ 13 मार्च(पी.एम.ए)
प्रतापगढ़ में नहीं रुक रहा अपराधों का सिलसिला फिर तमंचे की नोक पर की गई लूट
थाना आसपुर देवसरा पुलिस को थानाक्षेत्र के बेहटा में एक व्यक्ति से करीब 3000/-रु0 छीने जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच/पूछताछ की गई तो पीड़ित शिव शंकर मौर्य पुत्र श्रवण कुमार मौर्य नि0 उदयीशाहपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, जो कि आन लाइन शाॅपिंग का सामान डिलेवर करता है, उस के द्वारा बताया गया कि वह आन लाइन शाॅपिंग का सामान देवसरा व बेहटा में देने आया था।
इसके बाद वह ग्राम दियावां जा रहा था कि रास्ते में सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल से सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बेहटा में नहर के किनारे उसे रोककर लगभग 3000/-रु0 छीन कर फरार हो गये। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है, मामले की जांच/अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
यह भी देखे >>प्रधान ने डकार लिया आवास का पैसा महिला ने लगाए आरोप
>>> विवाहिता ने जहर खाकर दी जान
रामलाल सरोज की रिपोर्ट