Thursday, November 7, 2024
Homeप्रतापगढ़अधिकारियों ने पटाखा प्रतिष्ठानों और गोदामों का किया निरीक्षण

अधिकारियों ने पटाखा प्रतिष्ठानों और गोदामों का किया निरीक्षण

pratapgarh-news/adhilkariyon-ne-patakha-godamon-ka-kiya-nirikshan

एसडीएम और नायब तहसीलदार राज कपूर ने पट्टी नगर सीमा से जुड़े पटाखा प्रतिष्ठानों और गोदामों का निरीक्षण किया

patti patakha foto okपट्टी।

सुरक्षा के इंतजामात के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों ने दिए निर्देश, और कहा कि स्टॉक से ज्यादा पटाखे ना  रखने के लिए दिए निर्देश।
एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह (डीपी) नायब तहसीलदार राज कपूर ने पट्टी के करीब आधा दर्जन पटाखा प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पटाखा कारोबारियों के पटाखा स्टॉक चेक किए गए।प्रशासनिक अधिकारियों ने पटाखा कारोबारी का निरीक्षण किया। रज्जब अली, रमजान अली, मेहरून निशा, मोहम्मद कयुम, मोहम्मद सफीक, बफाती, सलमान, हाफिज के पटाखा गोदामों का बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े >> आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कैश वैन लूटी 

अधिकारियों ने पटाखा कारोबारियों को लाइसेंस के नियमानुसार काम करने, अधिक स्टॉक न रखने तथा कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार काम करने के साथ गोदाम और प्रतिष्ठान की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के सख्त निर्देश दिए। चेकिंग के दौरान अधिक स्टॉक नहीं मिला। प्रशासनिक अधिकारियों ने दीपावली पर्व तक किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े >>>चुनावी रंजिश में सपा नेता पर झोंका फायर 

आबादी के बीच से हटाएं।

एसडीएम और सीओ ने पटाखा कारोबारियों के लिए निर्देश पटाखा कारोबारियों को प्रशासन ने प्रतिष्ठान और गोदाम की सुरक्षा के लिए कई व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम डीपी सिंह व तहसीलदार नायब राज कपूर ने प्रतिष्ठान पर सुरक्षा की दृष्टि से दो-दो सौ लीटर पानी के चार ड्रम, 10 फायर इंस्टीग्यूशर, एक डीसीपी ट्रॉली, एक बुग्गी रेत, पानी और रेत से भरी चार-चार बाल्टियां रखने के निर्देश दिए।

कोविड-19 गाइड लाइन पालन में एक समय में चार से अधिक ग्राहक प्रतिष्ठान पर न बुलाने के भी निर्देश दिए।

 

रोहित जायसवाल पत्रकार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments