Saturday, March 15, 2025
Homeप्रतापगढ़घने कोहरे के कारण बकुलाही नदी में पलटी कार

घने कोहरे के कारण बकुलाही नदी में पलटी कार

घने कोहरे के कारण बकुलाही नदी में पलटी कार

बिहार /प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिले के बिहार क्षेत्र में शनिवार की सुबह तड़के लगभग 6:10 पर एक कार नदी में धुंध के कारण पलट गई उसमें सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Pratapgarh News

प्रतापगढ़ जिले के पटना लालगोपालगंज प्रयागराज जाते वक्त बाघराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार बाजार अंबेडकरनगर के कुछ ही दूर पर घने कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर बकुला ही नदी के अंदर चली गई यह हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर को घने धुंध के कारण दिखाई नहीं दिया जैसे ही कार नदी में गिरी कार गिरने से काफी जोर की आवाज अगल-बगल के लोगों को सुनाई दी कुछ लोगों ने जाकर देखा तो नदी में एक कार पूरी तरह से पानी में समा चुकी थी.

 

नशेबाज दामाद ने ससुरालियों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

हल्ला गुहार सुनकर आसपास के काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा सभी को किसी तरह पानी के अंदर से बाहर निकाला गया इसके बाद आनन-फानन में अलाव की व्यवस्था कर कर सभी लोगों को आग से सिकाई करवाया , और उनके कपड़े बदलवाए।

घटना का खुलासा करने में विफल प्रतापगढ़ पुलिस

hindi news
उस समय कार में 4 लोग सवार थे अगल-बगल के ग्रामीणों तथा राहगीरों की मदद से उन चारों लोगों की जान बचाई जा सकी जो गाड़ी पलटी थी उसका नंबर DL 9C AQ 4581 है ।

कुंडा से अंकुश यादव की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments