घने कोहरे के कारण बकुलाही नदी में पलटी कार
बिहार /प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के बिहार क्षेत्र में शनिवार की सुबह तड़के लगभग 6:10 पर एक कार नदी में धुंध के कारण पलट गई उसमें सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रतापगढ़ जिले के पटना लालगोपालगंज प्रयागराज जाते वक्त बाघराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार बाजार अंबेडकरनगर के कुछ ही दूर पर घने कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर बकुला ही नदी के अंदर चली गई यह हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर को घने धुंध के कारण दिखाई नहीं दिया जैसे ही कार नदी में गिरी कार गिरने से काफी जोर की आवाज अगल-बगल के लोगों को सुनाई दी कुछ लोगों ने जाकर देखा तो नदी में एक कार पूरी तरह से पानी में समा चुकी थी.
नशेबाज दामाद ने ससुरालियों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
हल्ला गुहार सुनकर आसपास के काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा सभी को किसी तरह पानी के अंदर से बाहर निकाला गया इसके बाद आनन-फानन में अलाव की व्यवस्था कर कर सभी लोगों को आग से सिकाई करवाया , और उनके कपड़े बदलवाए।
घटना का खुलासा करने में विफल प्रतापगढ़ पुलिस
उस समय कार में 4 लोग सवार थे अगल-बगल के ग्रामीणों तथा राहगीरों की मदद से उन चारों लोगों की जान बचाई जा सकी जो गाड़ी पलटी थी उसका नंबर DL 9C AQ 4581 है ।
कुंडा से अंकुश यादव की रिपोर्ट