pratapgarh-news-mahashivratri-was-celebrated-with-great-fanfare-in-gauhani
गौहानी मे बड़े ही धूम – धाम के साथ मनायी गई महाशिवरात्रि
लालगंज, प्रतापगढ़ । महाशिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र के गौहानी हनुमान नगर मे बड़े ही धूम – धाम के साथ मनाया गया । पर्व के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय शिवालयों मे जलाभिषेक किया। पर्व पर गांव मे भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ।आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय भक्तों का लगा रहा जमावड़ा, भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद ।
कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी पं. रामदेव शर्मा ने किया । इस दौरान नरसिंह बहादुर सिंह, वासुदेव शर्मा, राकेश दुबे प्रधान, प्रमोद पाण्डेय, सोनू वैश्य, अरविंद सिंह, शैलेश दुबे, दीपक दुबे, अंकित सरोज, आशु, राममिलन शर्मा, आलोक शर्मा, महेंद्र शर्मा, राजेंद्र यादव, रंजना सिंह, विधराज गुप्ता, सोनू तिवारी, रवि चौबे, अक्षय लाल दुबे, सुनील सिंह, शीतला प्रसाद मिश्र, बब्लू सिंह, विनोद सिंह, दयाशंकर शर्मा, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे ।
अंकुश यादव की रिपोर्ट
यह भी पढ़े >> अबकी जीत के टेक्टर लेइ लेबइ परधानी मा,नलका देब निशानी मा