pratapgarh-news/nahi-lagega-mela-vyapari-nirash
मेले के आयोजन पर नहीं बनी बात व्यापारी निराश
प्रतापगढ़ /पट्टी
तीन दिवसीय दशहरा मेला के लिए थाना परिसर में हुई बैठक बेनतीजा रही। सामान्य चर्चा के बाद अब डीएम और एसपी से वार्ता कर इस बाबत निर्णय लिया जाएगा। पट्टी कस्बे में हर साल तीन दिवसीय दशहरा मेला आयोजित किया जाता है। इस बार कोरोना संकट के कारण 10 नवंबर को डाक बंगला में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 22 से 24 नवंबर तक प्रस्तावित मेला स्थगित करने का निर्णय लिया था।
यह भी पढ़े >>कार में लगी आग तीन जिन्दा जले
कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 22 को कस्बे में भगवान श्री राम की शोभायात्रा व शाम को मेला ग्राउंड में रावण वध एवं 25 नवंबर को प्रातः संकेतिक रूप से भरत मिलाप संपन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया था। इस बार पुनर्विचार के लिए थाने में एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी,एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह (डीपी) व कार्यवाहक सीओ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी के साथ मेला आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने फिर बैठक की। सीमित के पदाधिकारियों की ओर से मेला आयोजन के प्रस्ताव पर अधिकारियों ने कहा कि मेले में आने वाले भीड़ से कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन करा पाना मुश्किल होगा।
फिर भी अगर समिति मेला आयोजन करना चाहती है तो इस बाबत उसे जिम्मेदारी लेते हुए लिखित रूप से देना होगा। इस पर पदाधिकारी तैयार नहीं हुए। इससे एएसपी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने इस बाबत डीएम व एसपी से वार्ता के बाद ही निर्णय लिया जाने की बात कही। पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, एसआई धर्मेंद्र सिंह, एसआई दिवाकर सिंह, एसआई पंकज सिंह, मेला अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, अशोक श्रीवास्तव, चंद्रकेश सिंह, सुरेश जायसवाल, रामप्रकाश, रामचंद्र जायसवाल, बृजेश सिंह, अवधेश सिंह,सजीवन सोनी आदि मौजूद रहे।
रोहित जायसवाल पत्रकार