Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपशु चोरो ने सिपाहियों पर बरसाए पत्थर किया जानलेवा हमला

पशु चोरो ने सिपाहियों पर बरसाए पत्थर किया जानलेवा हमला

बीरपुर /प्रतापगढ़

pratapgarh-news-pashu-choron-ne-pathar-barsakar-kiya-ghayal

पशु चोरो ने सिपाहियों पर बरसाए पत्थर किया जानलेवा हमला

आपको बता दें कि बीरापुर में रविवार की रात भैंस चुराकर भाग रहे मवेशी चोरों ने फतनपुर थाने के दो सिपाहियों पर हमला बोल दिया और ईंट और पत्थर से मार कर उनको घायल कर दिया । आपको बता दे कि बदमाश भैंस चोरी कर ले कर भाग रहे थे कि पुलिस को खबर मिली इसलिए उन लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने उन पर पत्थर बरसा कर घायल कर दिया।

यह भी पढ़े >> खेतासराय में गैरइरादतन हत्या के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार 

घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया ।आपको बता दें कि इस समय रानीगंज फतनपुर थाना क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक है। रविवार रात को चोर गाड़ी लेकर रानीगंज क्षेत्र के बुढौरा गांव निवासी गहरु के घर पहुंच गए । जहां पर पशुशाला से चोर भैंस खोल कर ले जाने लगे जिस की जानकारी घर वालों को हुई तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया और बदमाशों को दौड़ा लिया, गांव वालों को अपनी तरफ आता देख चोर ईंट और पत्थर फेंकने लगे, जिससे गांव वाले पीछे हो गए और चोर भागने में सफल हो गए।

इसे भी पढ़े >>>शार्ट सर्किट आग से गृहस्थी खाक

इसके बाद वह फतनपुर थाना क्षेत्र के बिछोर गांव निवासी राज बहादुर पाल के घर पहुंचे वहां पर भी वह भैंस खोल कर लादने लगे जिससे आहट पाकर राजबहादुर जाग गए और शोर मचाते हुए दौड़ पड़े बदमाशों ने पत्थर बरसाते हुए भैंस वाहन पर लादकर फतनपुर की ओर भाग निकले । लोगों ने घटना की जानकारी फोन से पुलिस को दी तो फतनपुर पुलिस ने घेराबंदी करके चोरों को पकड़ने के लिए मुस्तैद हो गए,

जिसके बाद गीता नगर में सिपाही हरेंद्र व नकुल चोरों को पकड़ने के लिए पहले से ही सड़क पर खड़े हो गए । चोर करीब पहुंचते ही सिपाहियों पर भी ईट और पत्थर फेंकने लगे जिससे सिपाही हरेंद्र और सिपाही नकुल का सिर फट गया। और इस ताबड़तोड़ पत्थरबाजी से सिपाही पीछे हट गए और चोर वाहन समेत भाग निकले फिलहाल अभी तक पशुपालकों के तरफ से कोई भी तहरीर थाने में नहीं दी  गई है।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments