Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़चुनाव की तिथियों में उतार चढ़ाव से बढ़ रहा सियासी रोमांच

चुनाव की तिथियों में उतार चढ़ाव से बढ़ रहा सियासी रोमांच

pratapgarh-news/Political-thrill-is-increasing-due-to-fluctuations-in-election-date

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियों में उतार चढ़ाव के साथ बढ़ रहा सियासी रोमांच

foto kaviमनोज यादव सम्वाददाता

पंचायत चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रहे सियासी नुमाइंदो की चुनावी तिथियों के घटने-बढ़ने से मन मे हलचल घटती जा रही है। कभी दो कदम आगे तो कभी दो कदम पीछे सोचने पर विवश कर रही है। दैनिक अखबार  खबरों की विश्वसनीयता को बनाये हुए है। शनिवार को एक प्रमुख दैनिक अखबार ने अप्रैल- मई में चुनाव होने की अटकलें लगाई तो एक प्रमुख अखबार ने रविवार को अपने मुख्य पृष्ठ पर फरवरी में चुनाव होने की बात लिखकर आगामी पंचायत चुनाव में प्रतिनिधि बनने का सपना सजो कर तैयारी में जुटे सियासी गवई सियासी बाहुबलियों की बेचैनी बढ़ा दिया।

यह भी पढ़े >> प्रतापगढ़ से 11 जुआरी गिरफ्तार 

मतपेटिकाओ के रंगने की खबर आई तो सियासी रंगों का गांवो में उड़ने लगा गुलाल

दो दिन पहले बेल्हा में निर्वाचन आयोग की पहल पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को करवाने के लिए निर्वाचन कार्यालय में रखी लगभग 3000 मतपेटिकाओं के रंग रोगन कराने की कवायद की खबर सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियां बनी तो गांवो में जल्द चुनाव होने की संभावना पर चुनावी अखाड़े में जोर आजमाइश करने की जुगत में जुटे लोगो मे रोमांच आ गया ।

इसे भी पढ़े >>>ए टी एम चोर गैंग का खुलासा 

सीटो के आरक्षण को लेकर है सबसे अधिक असमंजस

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हांथ में मिट्टी मल रहे सम्भावित उम्मीदवारों के लिए आरक्षण सबसे अधिक परेशान कर रहा है। कई सम्भावित उम्मीदवार जमकर प्रचार प्रसार में जुटे है तो कई आरक्षण के खुलासे के बिना अपना पत्ता अभी नही खोल रहे है। ग्राम पंचायत और जिला पंचायत में आरक्षण स्पष्ट होने पर चुनावी रंगों में उत्तर प्रदेश सराबोर हो जाएगा।

मनोज यादव संबाददाता/कवि 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments