pratapgarh-patti-news-vande-mataram-echoed-at-the-start-of-amrit-festival
अमृत महोत्सव के आगाज पर गूंजा वंदे मातरम
पट्टी।
पट्टी के शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव का आगाज हुआ। कॉलेजों में स्वतंत्रता आंदोलन में दांडी मार्च की भूमिका, राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद विषय पर चर्चा की गई। चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के साथ ही छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली। इस दौरान वंदे मातरम तथा भारत माता के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
आजादी के 75 साल पूरे होने पर युवाओं में देश भक्ति का जोश जगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अमृत महोत्सव मनाने का ऐलान किया गया है। शुक्रवार को दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई।
इस दौरान शासन के निर्देश पर पीजी कॉलेज पट्टी, नौलाखी देवी इंटर कॉलेज भरोखन तथा सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज बहुता आदि कालेजों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दांडी मार्च का स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रभाव, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की संघर्ष गाथा पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
एसडीएम डीपी सिंह, नायब तहसीलदार राजकपूर, नोडल अधिकारी डॉ सालिकराम प्रजापति, कानूनगो छेदीलाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े >>देखिये शिवानी मिश्रा की आवाज में ,हे सुर की देवी मां वाणी में मधुरता दो , सरस्वती वंदना
>>> कौशाम्बी में कलियुगी बाप ने अपने ही बच्चे को पटककर मार डाला
बिजेन्द्र कुमार पटेल की रिपोर्ट