pratapgarh-up-first-school-of-womens-society
महिलाएं परिवार की प्रथम पाठशाला होती है राजेश दुबे एवं प्रियल भारद्वाज
पट्टी तहसील के बसोली ग्राम सभा प्राथमिक विद्यालय बसोली में संगिनी सहेली संस्थापक प्रियल भारद्वाज ने एनजीओ के तहत डेढ़ सौ महिलाएं लेकर अच्छे कार्य के लिए आगे आए समाज की संरचना में महिलाओं का पूर्ण योगदान होता है ,अगर स्वस्थ रहना है तो सर्वप्रथम स्वच्छ रहना सीखें,
यह बातें संगिनी सहेली संस्थापक प्रियल भारद्वाज ने कही सबसे पहली वरीयता महिलाओं के लिए वहां पर संचालन कर रहे राकेश त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि राजेश दुबे हमेशा शिक्षा समाज के मामले में आगे बढ़ बढ़ कर हिस्सा लेते हैं और समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं शिक्षा के मामले में और समाज के मामले में राजेश दुबे का हमेशा अच्छा योगदान रहा आपको बता दें राजेश दुबे ने लोगों को महिलाएं परिवार की प्रथम पाठशाला होती है।
>>>बिटिया को योगी जी न्याय दीजिये बेटी ने रो रोकर सुनाया अपना दुखड़ा
पढ़ी-लिखी लड़की घर की रोशनी होती है हम शिक्षित होकर इस समाज में अच्छे कार्यों के प्रति रुचि प्रदान कर सकते हैं वहां पर मौजूद एडीओ पंचायत अनिल कुमार श्रीकांत त्रिपाठी अध्यक्ष ओम प्रकाश भारद्वाज प्रधान आशा देवी विनोद यादव युवा सुरेश त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी वशिष्ठ त्रिपाठी भोला त्रिपाठी अजय पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
>>>राजा भैया के प्रति लोगो की अजीब आस्था देखे पूरी रिपोर्ट
क्राइम रिपोर्टर विवेक पांडेय की रिपोर्ट