Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज में थाने के सामने ट्रक से कुचल कर दो छात्राओं  की...

प्रयागराज में थाने के सामने ट्रक से कुचल कर दो छात्राओं  की मौत

prayagraj-news-trac-se-kuchalkar-do-chatraon-ki-maut

trac se kuchali chhatraप्रयागराज में थाने के सामने ट्रक से कुचल कर दो छात्राओं  की मौत

घूरपुर /फूलपुर

प्रयागराज फूलपुर क्षेत्र के घूरपुर कोतवाली के सामने ही शनिवार की सुबह लगभग 5:30 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली दो छात्राओं रिया 11 और नेहा 16 को सामने से आते हुए तेज रफ्तार  ट्रक ने कुचल दिया। जिससे  हादसे में एक  की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  जबकि दूसरी  ने अस्पताल में दम तोड़ दिया ।

घूरपुर थाना क्षेत्र के चक सेमरा गांव निवासी अमित साहू घर के सामने चाय नाश्ते की दुकान चलाता है , उनके पड़ोसी दिलीप जायसवाल चाट फुलकी का ठेला लगाते हैं । रिया अमित साहू की बेटी थी वह एक भाई के बीच में इकलौती बहन थी ,वह मॉडल स्कूल दादूपुर में छठवीं कक्षा में पढ़ती थी ।और उसी के पड़ोस में रहने वाले दिलीप की बेटी नेहा जो की हाईस्कूल की छात्रा थी वह पांच संतानों में सबसे छोटी बहन थी।

यह भी पढ़े >> पति से परेशान पत्नी ने आग लगाकर दी जान  

यह दोनों लड़कियां आपस में सहेली थी और साथ-साथ कोचिंग पढ़ने के लिए जाती थी ।शनिवार एकदम सुबह ही समय लगभग 5:30 बजे थाने के सामने लगी ट्रकों की लाइन को पार करते समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार के ट्रक ने उन दोनों को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही रिया की मौके पर मौत हो गई, तथा नेहा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ,

इसे भी पढ़े >>>चुनाव की तिथि बदलने से बढ़ रहा सियासी रोमांच 

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी वहां पर डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया । ट्रक कुचलने के बाद फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और इलाकाई पुलिस का कहना है कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह मौके से भाग निकला । लेकिन उसकी खोजबीन की जा रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments