आमिर खान की गाड़ी को ट्रैक पर लाएंगे राजकुमार हिरानी
Rajkumar Hirani will bring Aamir Khan’s car on the track,amir khan biopic,rajkumar hirani,lala amarnath news,hindi news,bollywood news,bollywood samachar
आमिर खान फिर से लगाएंगे छक्के आपको बता दें कि लगान के बाद आमिर खान बॉलीवुड की दुनिया से काफी दूर हो चुके हैं, लेकिन इस समय आमिर खान पर क्रिकेटर की बायोपिक बनाएंगे राजकुमार हिरानी | आपको बता दें कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन तथा आईपीएल क्रिकेटर प्रवीण तांबे और महिला क्रिकेटर मिताली राज सहित कम से कम 83 फिल्म आ चुकी है |
और सौरव गांगुली की बायोपिक पर काम हो रहा है, तथा झूलन गोस्वामी की बायोपिक तैयार है, गुजरे जमाने के दिग्गज क्रिकेटर की बायोफिट पर काम कर रहे हैं, राजकुमार हिरानी अब देखना यह होगा कि क्या इस फिल्म में आमिर खान होंगे या नहीं बॉलीवुड के गलियारों में चारों तरफ हलचल सी होने लगी है कि फिल्म निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी अब आमिर खान के कैरियर को फिर से ट्रैक पर लाने की तैयारी कर रहे हैं |
और राजकुमार हीरानी फिर से आमिर खान के साथ नजर आएंगे आपको बता दूं कि आमिर खान की 3 ईडियट तथा पीके के बाद दोनों फिर से साथ में मिलकर काम करने के लिए तैयारी कर रहे हैं ,बल्कि इस बार किसी दूसरे ग्रह या फिर स्कूल कॉलेज की कहानी नहीं होगी बल्कि क्रिकेटर बायोपिक होगी | इस कहानी को लेकर आमिर खान खासा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं, और वह राजकुमार हिरानी द्वारा बनाए जाने वाली बायोपिक के लिए अपने को तैयार भी कर लिए हैं |
आमिर खान पिछले साल लाल सिंह चड्ढा की नाकामी के बाद एक अलग प्लेटफार्म की तलाश थी जबकि अब यही सवाल पूछ रहा है कि अबकी बार किस बायोपिक पर फिल्म तैयार होगी संभावना है कि हिरानी और आमिर खान बायोपिक के लिए तैयार हैं और कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी लाला अमरनाथ की कहानी पर फोकस करेंगे |
एक रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार हीरानी लाला अमरनाथ की बायोपिक क्रिकेटर की बायोपिक की योजना 2019 से बना रहे हैं राजकुमार हिरानी ने 2 साल पहले ही शाहरुख खान को दो इस्क्रिप्ट ऑफर की थी जिसमें से एक स्क्रिप्ट शाहरुख खान ने ढंग की चुनी थी जबकि उसी जगह दूसरी फिल्म क्रिकेटर लाला अमरनाथ की बायोपिक की उस पर बॉलीवुड के यह बेताज बादशाह शाहरुख खान ने कहा था कि लाला अमरनाथ की बायोपिक पर वह बाद में विचार करेंगे इसीलिए इस समय राजकुमार डोंकी पर काम कर रहे हैं फिल्म डोंकी उन फिल्मों में से लेकिन बॉलीवुड की दुनिया राजकुमार कुमार हिरानी की अगली फिल्म की चर्चा जोरो जोरो से शुरू हो गई है |
इस पर लोगों का मानना है कि वह अब आमिर खान को लेकर बायोटिक बना रहे हैं फिलहाल अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से कुछ पुष्टि नहीं की गई है मगर चर्चाओं का बाजार बहुत ही गर्म है आपको बता दी क्रिकेट टीम के पूर्व में कप्तान रह चुके हैं और वह और वह अपने देबू टेस्ट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं बतौर कप्तान व अपने पहले ही टेस्ट में भारत को जीत दिलाई थी तथा बहुत से रिकॉर्ड भी लाला अमरनाथ के नाम पर है |
यह भी पढ़े >>पबजी गेम के दौरान युवाओं से संपर्क में आई फ्री फीमेल