तमंचे की बट से मारकर लूटा
robbed with gun butt,pratapgarh news,bandhawa bajar news,bavdhava bajar news,up pratapgarh news,pratapgarh ki badi khabar,hindi news
बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे की बट से वार कर किराना दुकानदार को लूटा
बंधवा बजार:
स्थानीय बाजार में किराना दुकानदार रामजी ऊमरवैश्य उर्फ बाबा सेठ शुक्रवार को रात 7:30 बजे करीब अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच बाइक से तीन युवक उनकी दुकान के सामने पहुंचे।
एक युवक बाइक पर बैठा था दो युवक पिस्टल लेकर दुकान में घुसे और दुकानदार रामजी ऊमरवैश्य को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर गल्ले में रखा दो हजार नकदी निकाल लिया।
इस दौरान दुकानदार के शोर मचाने पर उसके दोनों बेटे घर से बाहर निकले तो लुटेरे हड़बड़ाहट में बाइक पर बैठकर जौनपुर की तरफ भाग निकले। लूट के घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन शुरू की है।कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया है।
यह भी पढ़े >>> प्रतापगढ़ की पांच बड़ी प्रमुख खबरे १९-०८-२०२२
>>> संदिग्ध दशा में मिली युवक की लाश,पुलिस मौके पर
>>> पेड़ से लटकता मिला युवक का शव ,पुलिस मौके पर , नहीं हो सकीय शिनाख्त
सुनील चौरसिया पत्रकार