क्षेत्र में अजगर निकलने से फैली सनसनी
Sensation spread due to the release of python in the area,pratapgarh news,kandhai news,madhupur news,kathar news,up pratapgarh news
लोग लगा रहे है तरह-तरह के कयास…जितने मुंह उतनी हो रही है बाते
पत्रकार आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट
कंधई/ प्रतापगढ़
आपको बता दें कि कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर ग्रामसभा के (कठार) गांव में अजगर निकलने से लोगों में सनसनी फ़ैल गई ।आपको बताते चलें की जब सुबह ग्रामीण गाय भैंस चराने के लिए निकले थे की तभी धूप तेज होने के कारण गूलर के पेड़ के नीचे बैठ गये, तभी अचानक उनकी नजर पेड़ की टहनी पर बैठे अजगर पर पड़ी तो वह लोग भौंचक्के रह गए।
लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, सूचना पा कर मौके पर पहुंची डायल 112 ने मौके का जायजा लिया और तुरंत वन विभाग की टीम को फोन किया वन विभाग की टीम 1 घंटे बाद पहुंचकर गांव वालों के साथ मिलकर राहत बचाव का काम शुरू किया घंटों मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गई।
यह भी पढ़े >>> पत्रकार पर मुक़दमा कराने वाला खुद फंसा
>>> प्रतापगढ़ जिले के दुर्गागंज में आया दिल दहला देने वाला बवंडर