60 विधायको के टिकट काटेगी भाजपा ।
नई दिल्ली– उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा उम्मीदवार के नामों पर मंथन शुरू हो गया है। मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में राज्य के कोर ग्रुप के नेताओं की केंद्रीय नेतृत्व के साथ अहम बैठक में सुरुवती तीन चरणो की 182 सीटों के लिए नामों पर चर्चा हुई। पार्टी इस मकर संक्रांति के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर देगी और इस सूची में कम से कम 60 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा जाएगा।
UP Election Schedule, UP Election 2022, Big Breaking today,
बैठक में खास तौर पर आंतरिक रिपोर्ट के अनुरूप टिकट काटे जाने पर भी अहम मंथन किया गया इसमें उन विधायकों का टिकट काटने पर सहमति बनी जिनके खिलाफ स्थानीय स्तर पर नाराजगी है।
यह भी पढ़ें >>> यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर लेटेस्ट अपडेट,जानें कब होगी परीक्षा
बैठक में शुरुआती तीन चरणों से जुड़ी सीटों पर कुछ विधायकों की सीटें बदलने पर भी अहम चर्चा हुई । सूत्रों के मुताबिक करीब डेढ़ दर्जन विधायकों की सीटों को भी बदला जाएगा।
पहले दो चरणों के नामों पर सहमति (UP BJP Condidate List 2022 )
शुरुआती के दो चरणों से जुड़ी 113 सीटों के पैनल पर सहमति बन चुकी है इनमें शामिल सीटों पर दो से 5 नाम तय किए गए हैं फिलहाल अगले दौर की बैठक में पैनल से कुछ और नामों की छंटनी होगी। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगेगी। उम्मीद है कि पार्टी पहले के दो चरणों के लिए अगले हफ्ते में नामों की घोषणा करेगी।
चुनावी वादों के साथ दृष्टि पत्र पर चर्चा (UP BJP Condidate List)
बैठक में चुनाव घोषणा पत्र और विजन डॉक्यूमेंट पर भी चर्चा हुई। इस बात पर विमर्श हुआ कि इसमें सरकार की उपलब्धियां की गिनाते हुए किस तरह से चुनावी वादे किए जाएं । क्षेत्रवार भावनाओं को इसमें कैसे समाहित किया जाए। इस मामले में फिलहाल अलग से दो और बैठ गई होंगी और उसके बाद ही कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे।