-
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
- प्रयागराज में युवक की त्रिसूल से पीटकर हत्या
- सोनभद्र में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली
- प्रतापगढ़ में बिजली के खम्भे से टकराकर किशोर की मौत
- चित्रकूट में गौरी गैंग ने किसान का किया अपहरण
1 – प्रयागराज में त्रिशूल से युवक की पीटकर की गई हत्या आपको बता दें कि एक तरफ जहां पर त्रिशूल से आत्मरक्षा की जाती है वहीं पर दो दोस्तों ने दारु के नशे में पैसे के विवाद को लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े जिसमें एक ने दूसरे की त्रिशूल से ही पीट कर हत्या कर दी। घटना फाफामऊ घाट पर पुल के नीचे की है।
शनिवार की रात संजय उर्फ बिहारी जो कि लाश को जलाने का काम करता है उसकी त्रिशूल से पीटकर बहुत बुरी तरह उसकी हत्या कर दी गई , हत्या का आरोप उसी के अभिन्न मित्र संजय के ऊपर लगा है, आरोप है कि उसका दोस्त ईश्वर चंद और संजय रात में एक साथ बैठकर दारू पी रहे थे जिसके बाद उन दोनो के बीच पैसे को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद दोनों का तेवर बढ़ता चला गया और बगल में ही रखे त्रिशूल से ईश्वरचंद ने संजय के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।
फिलहाल इलाकाई पुलिस ने ईश्वर चंद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पर सूत्रों के मुताबिक घटना में एक और व्यक्ति के शामिल होने की बात कही जा रही हैं, पुलिस उसके बारे में पता लगाने में जुट गई है ।आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला संजय उर्फ बिहारी फाफामऊ पुल के नीचे झोपड़ी बनाकर घाट पर लाशों को जलाने का काम करता था।
शनिवार की रात संजय और उसका दोस्त ईश्वरचंद्र साथ में बैठकर खाट पर एक साथ दारु पी रहे थे तभी दोनों में पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया तभी ईश्वरचंद्र नशे में संजय के सिर तथा चेहरे पर बुरी तरह प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई ।इतना ही नहीं इसके बाद ईश्वरचंद संजय की लाश को घसीटता हुआ झाड़ियों में ले गया, और वहीं पर उसको फेंक कर भाग गया सुबह जब आसपास के लोग उठे तो घटनास्थल की तरफ जाने के बाद झाड़ियों में संजय की लाश को देखकर सनसनी फैल गई।
>> दबंग ने तोड़ी छोटू जलेबी वाले की दुकान
उन्होंने पुलिस को सूचना दी लोगों ने बताया कि संजय अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था तभी यह घटना हुई होगी प्रभारी निरीक्षक फाफामऊ ने आरोपी ईश्वरचंद को गिरफ्तार करके त्रिशूल भी बरामद कर लिया है । और मृतक के परिवार के बारे में पता लगाया जा रहा है लोगों का कहना है कि यह सब लोग लाशों को जलाने का काम करते थे और शाम को पैसे को वटवारा करके अपने पास रखते थे जिसके बाद टाल मालिक दीपू यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
2- विवाद में बड़े भाई को छोटे भाई ने मारी गोली हालत गंभीर
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के देवरी मय देवरा गांव में रविवार को जानवर बांधने के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में झगड़ा उत्पन्न हो गया इस दौरान फायरिंग भी शुरू हो गई, जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी जिससे वह जख्मी होकर गिर गया उसे जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया है।
मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि देवरा ग्राम पंचायत के टोला डी बी निवासी स्वर्गीय राम लक्ष्मण के चार पुत्रों में बलराम यादव 52 दूसरे नंबर पर है ,उसका अपने सबसे छोटे भाई लक्ष्मी यादव से आए दिन कुछ ना कुछ विवाद चलता रहता है ।आपको बता दें कि रविवार को उनके पड़ोसी बद्रीनाथ की भैंस को बांधने के लिए कर दोनों भाइयों में विवाद होने लगा देखते ही देखते दोनों भाइयों का पारा ज्यादा गरम हो गया और आपस में दोनों भाई भीड़ गए ।
इसी दौरान आरोप है कि लक्ष्मी यादव ने अपने बड़े भाई को तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया जिससे बड़े भाई बलराम यादव के सिर के पास गोली जाकर लगी और वह खून से लथपथ होकर नीचे गिर गया जिसके बाद परिजनों ने बलिराम को जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर बलराम की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।
मौके पर एस ओ रायपुर विश्वजीत अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। एसपी ऑपरेशन डॉ राजीव कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दोनों भाइयों में जानवर को बांधने के लिए विवाद हुआ था । जिसमें गोली लगने से बड़ा भाई घायल हो गया था उसका उपचार वाराणसी में चल रहा है ।और इस मामले में आरोपी के ऊपर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
3 -बाइक बिजली के खम्भे से टकराई किशोर की दर्दनाक मौत
जेठवारा प्रतापगढ़
स्थानीय थाना के आशापुर माइनर पुलिया के पास विद्युत पोल से बाइक टकरा जाने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई । किशोर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना के उमरौड़ा निवासी हर मोड़ फरमूद का बेटा सरफराज 17 वर्ष रविवार को घर से बाइक लेकर जेठवारा बाजार की तरफ निकला था जैसे वह आशापुर माइनर पुलिया के पास पहुंचा, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई जब तक सरफराज समझ पाता तब तक उसकी बाइक बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई ।
जिससे सरफराज को गंभीर चोटे आई घटना की सूचना मिलते ही परिजन पहुंच कर उस को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लेकर आए ।लेकिन गंभीर हालत होता देख डॉक्टरों ने सरफराज को प्रयागराज रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान ही सरफराज की सांसें थम गई । सरफराज की मौत से पूरे घर में मातम छा गया और कोहराम मच गया।
4 चित्रकूट में किसान का अपहरण वहीं पर एक गैंग पर शक।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सदर कोतवाली अंतर्गत चक भूपत रजौला गांव में नलकूप के पास सो रहे किसान का संदिग्ध दशा में बदमाशों ने अपहरण कर लिया आपको बता दे की यह अपहरण जमीन के विवाद में होने की आशंका जताई जा रही है । वहीं पर सूत्रों के मुताबिक साढ़े पांच लाख के इनामी डाकू गौरी गैंग पर शक होने से उत्तर प्रदेश की पुलिस गांव से लेकर बॉर्डर तक जांच में जुट गई है।
किसान के बेटे ने सदर कोतवाली पहुंचकर अपने ही गांव के एक युवक पर आरोप लगाकर नामजद तहरीर पुलिस को दी है। चित्रकूट के चक भूपत रजौला गांव के किसान लाला पाल 58 साल अपने ही खेत में लगे नलकूप के पास सो रहे थे कि किसान लाला पाल के बेटे ने बताया कि शनिवार की देर रात चार बदमाश आकर उसके पिता का अपहरण कर ले गए ।
जब पिता ने चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग भी घटनास्थल की तरफ भागे, लेकिन तब तक बदमाश लाला पाल को लेकर रफूचक्कर हो गए थे। घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी गई तब पुलिस ने कई जगहों पर लाला पाल को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले । इसके बाद लाला पाल के बेटे नत्थू पाल ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर बताया कि गांव के ही एक युवक से जमीन का विवाद चल रहा था , जिससे उसी ने उसके पिता को बदमाशों द्वारा अपहरण करवाया है।
वहीं पर ग्रामीणों ने डाकू गौरी गैंग पर शंका जाहिर की है । कोतवाल वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लाला पाल की तलाश जंगलों से लेकर बॉर्डर तक की जा रही है लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है । आशंका है कि यह सब एक योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया है।
News India 80 Team