पत्नी मुंबई से पहुंची गांव , लगाया पति की हत्या का आरोप
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की वजह नहीं हो सकी स्पष्ट
बिसरा सुरक्षित कर भेजा गया जांच के लिए
आसपुर देवसरा। ।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी श्याम शंकर उर्फ बबलू पांडेय 45 पुत्र रामप्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में रहस्य बना हुआ है। मृतक की पत्नी सरोजा देवी सोमवार को आई तो उसने हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की दिशा मोड़ दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धौराहरा गांव निवासी श्याम शंकर पांडेय मुंबई में रहता था। 3 साल पहले वह गांव आया। यहीं पर रहने लगा । उसकी पत्नी सरोजा देवी मुंबई में ही अपने बच्चों के साथ रहती थी।
रविवार की सुबह जब उसकी मां उसे खाना देने के लिए गई तो वहां कमरे में तखत पर मृत अवस्था में पाया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
दूसरी तरफ मृतक की पत्नी सरोजा का कहना है कि कुछ वर्षों पूर्व उसके गांव में जमीन कई लाखों पर में बेची गई थी। जिसका पैसा परिवार की एक महिला लेकर चली गई है। इस मामले में भी उसने साजिश की बात कहते हुए अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर अभी पुलिस को नहीं दी गई है।
दोपहर बाद पुत्र कपिल पत्नी सरोजा देवी सहित अन्य लोग मृतक के शव को अंतिम संस्कार करने के लिए इब्राहिमपुर घाट पर पहुंचे। जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
सूरज वर्मा पत्रकार आसपुर देवसरा