रंजिश में पिटाई से घायल युवक की मौत
Youth injured due to beating in enmity dies,sagrasundarpur news,leelepur news,lilapur news,up pratapgarh news,hindi news pratapgarh
,चार आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज।
प्रतापगढ़ जिले के सगरासुंदरपुर में रंजिश में विपक्षीगड़ द्वारा पिटाई से घायल युवक की उपचार के दौरान प्रयागराज में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव में सनसनी फैल गई मृतक की पत्नी कोमला देवी के तहरीर के आधार पर चार आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है ।
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के पूरे गिरधर सहाय तीना निवासी अमृत लाल वर्मा तथा शालीकराम वर्मा के बीच आपसी रंजिश है,14 अगस्त की रात आरोप है कि विपक्षियों ने शालिकराम बर्मा की बुरी तरह लाठी और डंडों से जमकर पिटाई कर दिया था, जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल ले गए |
जहां पर चले 10 दिन इलाज के उपरांत सोमवार की आधी रात शालिकराम की मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी का माहौल हो गया खबर पाकर इलाकाई पुलिस ने गांव में कब्जा जमा लिया। आपको बता दें कि मृतक सालिकराम की पत्नी के तहरीर के आधार पर अमृत लाल वर्मा,राजाराम,पवन वर्मा व बबलू सरोज के खिलाफ मंगलवार को हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया ।
अस्पताल से मृतक शालिकराम की लाश पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार की शाम को घर पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया,जिसके बाद परिजनों ने शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गया तब जाकर पुलिस ने अपने आप को सुकून में पाया बात करने पर लीलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा |
यह भी पढ़े >>> माफिया अतीक के बेटे उमर ने कोर्ट में किया सरेंडर