Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़Pratapgarh Up | संदिग्ध दशा में युवक हुआ गायब, परिजनों ने जताई...

Pratapgarh Up | संदिग्ध दशा में युवक हुआ गायब, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Pratapgarh Up | Young man disappeared in suspicious condition

krishna mauryaसंदिग्ध दशा में युवक हुआ गायब, नहर की पटरी पर मिली बाइक

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र के मदाफरपुर की नहर की पटरी पर संदिग्ध अवस्था में एक बाइक मिलने से हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि ग्राम देवकली मदाफरपुर निवासी कृष्णा मौर्य उर्फ पुट्टूलाल की बाइक है।

सूचना मिलते ही घरवाले भागकर घटनास्थल की तरफ आए उन्होंने बताया कि कल शाम से ही कृष्णा घर से मदाफरपुर आया था, लेकिन देर रात घर ना पहुंचा तो घर वाले परेशान हो गए रात भर परिजन युवक के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कहीं कोई पता ना चला सुबह जब नहर की पटरी पर बाइक मिली तो उन लोगों की सूचना मिली उन लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है ।

हत्या की आशंका को लेकर कोहड़ौर पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई ,और मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद व मदाफरपुर चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह अपने पुलिसकर्मियों के साथ नहर के आसपास और इलाकों में जांच के लिए जुट गए हैं । फिलहाल अभी घटना की किसी प्रकार से कारणों का पता ही नहीं पता नहीं लग सका है ।

>>काफी भारी संख्या में प्रतापगढ़ जिले में लोगो ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्य्ता 

>>>महिला समाज की प्रथम पाठशाला – प्रियल भारद्वाज महिला आज के समय किसी से कम नही 

वीरेन्द्र कुमार पटेल की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments