kaushambi-news-Wife-lost-her-life-in-bike-racing
बाइक रेसिंग में पत्नी ने गंवाई जान हादसे में पति समेत छह लोग घायल
चायल/कौशाम्बी
कौशांबी जिले के पिपरी कोतवाली अंतर्गत विशौ ना गांव के समीप मंगलवार की शाम सड़क हादसे में एक नवविवाहित की मौत हो गई विवाहिता का नाम पूनम बतलाया गया उस समय पूनम अपने पति के साथ रेस लगा रही थी कि सामने से आ रही मैजिक से दोनों वाहन फिर गए जिससे नौ विवाहिता का पति और उसकी दो बहनों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए प्रयागराज के यश आर यन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि प्रयागराज करेली निवासी पूनम की शादी 4 माह पहले इलाके के ही सैदपुर निवासी प्रदीप निषाद के साथ हुई थी सोमवार को पूनम अपने पति के साथ पिपरी के मदारीपुर गांव में अपनी बहन नीलम के घर गई थी ,वहां पर वह लोग एक दूसरी बाइक लेकर एक बाइक पर पूनम नीलम तथा उसकी छोटी बहन दुलारी और दूसरी बाइक पर प्रदीप साथ में निकला था इसी बीच दोनों जोश जोश में बातें करते हुए बाइक को चला रहे थे, तभी पति पत्नी में रेस लगाने की बात छि ड़ी तो दोनों रास्ते में बाइक से एक दूसरे को पीछे दिखाने के लिए बाइक तेजी से चलाने लगे तभी पिपरी थाना क्षेत्र बिसौना गांव के समीप सामने से आ रही दोनों की बाइक एक मैजिक से भिड़ गई।मैजिक से भिड़ने के बाद दोनों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पोल से जा टकराई, हादसे में बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, और मैजिक चालक जिसका नाम विजय बताया गया और उसका साथी धनंजय तथा उसके साथ दीपक भी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
यह भी पढ़े >>अधिवक्ताओं ने फूंका कोतवाल का पुतला
शोर शराबा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।लेकिन पूनम को चोट ज्यादा लगने से उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी ,जहां पर इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गई ।और वहां से अन्य की हालत गंभीर होने पर सभी लोगों को प्रयागराज की यह यस आर यन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पूनम का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
ब्यूरो रिपोर्ट कौशाम्बी